Windows-10 पर इन्सटाल्ड प्रिंटर को Win-XP से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हे तो ऐसे troubleshoot करे



दोस्तों आज में एक ऐसी टिप share करने जा रहा हूँ जो आपके प्रिंटर को Win-XP सिस्टम से कनेक्ट करने में आ सकती हे अगर आपका दूसरा system windows का upgraded वर्शन हे तो जेसे यहाँ पर Windows-10.

हमारे लोकल एरिया नेटवर्क पर  सारे सिस्टम्स Win-XP ऑपरेटिंग सिस्टम पर थे लेकिन Win-XP का सपोर्ट ख़त्म हो जाने से हमने कुछ सिस्टम पर Windows-10 अपग्रेड किया लेकिन प्रिंटर नेटवर्क पर था और जब Windows-10 पर इन्सटाल्ड प्रिंटर से प्रिंट देना चाहा तो भाई साहब प्रिंट करने को तैयार ही नहीं हुए error 


"Windows cannot connect to the printer. Access is denied" 


फिर क्या था हम भी लग गए तो आपको भी अगर यही प्रॉब्लम आ रही हे की आप अपने Windows-10 पर इन्सटाल्ड प्रिंटर को Win-XP से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हे तो ऐसे troubleshoot करे network printer problems  और अगर solve हो जाये please comment करना न भूले 


सबसे पहले तो Windows-10 पर जो प्रिंटर इन्सटाल्ड हे उसे uninstalled करे और दोबारा इनस्टॉल करे लेकिन इसबार उसका share नाम केवल 3-4 वर्ड्स का रखे बिना स्पेस या गैप के जेसे can234 या ऐसा ही कुछ 
पूरी तरह इन्सटाल्ड हो जाने पर सिस्टम रीस्टार्ट करले और एक टेस्ट प्रिंट लेकर देख ले 

अगर यहाँ तक की प्रोसेस ठीक हे तो हम अगली प्रोसेस करेंगे 

अब आप जाये उस सिस्टम पर जिसपर xp इन्सटाल्ड हे उसके start menu में जाकर Printer and Faxes per click करें 


अब Left Hand पर Printer Tasks में Add Printer पर क्लिक करे 

ऐड प्रिंटर पर क्लिक करते ही ऐड प्रिंटर विज़ार्ड शुरू हो जायेगा 

अगली स्टेप में आपको लोकल या नेटवर्क प्रिंटर चुनना होगा यहाँ लोकल प्रिंटर पर क्लिक करे और निचे वाली टिक भी हटा दे 

इसके बाद next करे और विज़ार्ड आपसे प्रिंटर पोर्ट सेलेक्ट करने को कहेगा यहाँ create new पोर्ट का आप्शन सेलेक्ट करे 

टाइप ऑफ़ पोर्ट में लोकल पोर्ट ले  इसके बाद विज़ार्ड आपसे पोर्ट नाम मांगेगा 

यहाँ पर आपके उस सिस्टम का नाम डाले जिस पर प्रिंटर इन्सटाल्ड हे और हाँ ये सिस्टम आपके साथ नेटवर्क पर होना जरुरी हे चेक करने के लिए रन (Windows Key+Rमें जाकर  \\ComputerName  लिखे Computer Name  मतलब उस सिस्टम का नाम जिस पर प्रिंटर इन्सटाल्ड हे OK करने पर अगर वो सिस्टम खुल जाता हे तो ठीक हे हम सही जा रहे हे और वहां आपको वो प्रिंटर भी दिखाई देगा खेर उसे यू ही रहने दे 

हाँ तो अब  पोर्ट नाम में कुछ इसतरह लिखे  \\Computer Name \Printer Name जेसे   \\XYZ\L2900


OK करे दे इसका बाद विज़ार्ड आगे की प्रोसेस करेगा 

यहाँ आपका प्रिंटर सेलेक्ट करे या CD से सेटअप बता दे और आगे की प्रोसेस नार्मल प्रिंटर इंस्टालेशन की तरह फॉलो करे और सब कुछ ठीक से हो गया तो आपका प्रिंटर शो होने लगेगा और आप प्रिंट भी दे पाएंगे 
ये प्रिंटर आपके प्रिंटर्स में नार्मल प्रिंटर की तरह ही शो करेगा जेसे आपने अपने सिस्टम पर ही इनस्टॉल किया हो 

बस अब क्या प्रिंट लेकर देख लीजिये होगई ये  network printer problems troubleshoot.

No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!