Blog Post Line Divider - ब्लॉग पोस्ट के बिच में divider लाइन्स केसे डाले

Hi, Friends.

जबसे ब्लॉग का थीम चेंज किया हे ब्लॉग काफी प्रोफेशनल दिख रहा हे लेकिन ब्लॉग पोस्ट के बीच में separator lines नहीं आ रही हे तो आज वही ऐड करते हे ! ये हे स्क्रीन शॉट अभी का 


दो पोस्ट के बिच में separator lines नहीं हो तो पता नहीं चलता की नयी पोस्ट आ गई !

वेसे तो ये काम मैन्युअली भी कर सकते हे लेकिन पुरानी सारी पोस्ट्स भी एडिट करना पड़ेगी इसलिए अगर कोई css code या script मिल जाये तो अच्छा हे ! ठीक हे गूगल करते हे  और गूगल पर मिला ये कोड 

ये css कोड मिला मुझे blogger-hints-and-tips.blogspot.com पर try करके देखता हूँ 

.post-body

{
border-bottom:1px dotted #666666;
}


इसे ऐड करने के लिए Theme --> Customize ---> Advanced --> Add CSS करना होगा 



ओके तो Add CSS में code डाल कर निचे राईट में सेव बटन से सेव कर दिया ! ओके CSS to Add कर दिया अब देखते हे  तो ये हे css सेव करने के बाद का स्क्रीनशॉट और हर पोस्ट के निचे डॉटेड lines दिख रही हे 

हो गया जी बढ़िया लग रहा हे बस कोड में 1px को 3px करना पड़ा बाकि सब ठीक रहा आप भी अपने ब्लॉग पर try कर सकते हे 

आप भी चाहे तो कोड को अपनी requirement के हिसाब से चेंज कर सकते हे --- Thanks for Reading..& Please Comment.







No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!