केसे करे अपने cannon IR 2830 फोटोकॉपी को अपने Computer से कनेक्ट और प्रिंट और स्कैन करे

Cannon IR2830 as Printer

दोस्तों अगर आपके पास भी cannon का IR2830 फोटोकॉपी सिस्टम हे तो आप आसानी से इसे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके प्रिंट और स्कैन कर सकते हे  आयिए जाने केसे बड़ी आसानी से आप ये काम कर सकते हे

स्टेप-1  सबसे पहले अपने cannon IR2830 को नेटवर्क केबल के जरिये अपने नेटवर्क स्विच से कनेक्ट करे  नेटवर्क स्विच आपको अपने फोटोकॉपी के पीछे या लेफ्ट की तरफ दिखाई देगी



स्टेप-2  अब आपको IP डिटेल्स डालना होगी ताकि आपकी फोटोकॉपी machine कंप्यूटर से कनेक्ट हो सके 

Machine के कण्ट्रोल पैनल पर सबसे पहले एक छोटा 
"?" का आइकॉन देखे इसे पुश करने पर एक सेटिंग विंडो दिखेगा  जहाँ नेटवर्क सेटिंग्स खोजे जिस पर क्लिक करने पर आप IP, DNS अपडेट कर सकते हे


IP Address कुछ इसतरह रखे 192.168.1.99 ताकि आप आसानी से याद रख सके DNS आदि अपने नेटवर्क के हिसाब से सेट करले इसके लिए आप अपने lan नेटवर्क की सेटिंग्स देख सकते हे 


Step-3 अब यहाँ क्लिक करके UFR-II Driver डाउनलोड करे और फिर Run करदे  Click Here to go to Cannon Download Page


Step-4 ये इनस्टॉल होते हे आप अपनी machine का प्रिंटर की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे प्रिंटर का आइकॉन अन्य प्रिंटर्स के साथ डिस्प्ले होगा 

अब अगर आप अपने cannon IR2830 को स्कैनर की तरह use करना चाहे तो क्या करना होगा, आसान हे 

Cannon IR2830 as scanner
हालाकी Cannon IR 2830 से आटोमेटिक स्कैन नहीं होता यानि आप PC की सहायता से ही स्कैन कर पाएंगे पर एक सिंपल सा फ्री सॉफ्टवेर इस काम को बड़ी आसानी से कर लेगा 

स्टेप-1 सबसे पहले निचे दीये गए लिंक से Network Scan gear Tool & Driver download करे 

http://software.canon-europe.com/download.asp

download करके इनस्टॉल करले 

स्टेप-2  Network scan gear tool पर क्लिक करे और निचे दिए गए image के अनुसार IP address जो आपने machine में सेव किया था डालकर सर्च करे 



स्टेप-3 अगर आपका फोटोकॉपी सर्च हो जाता हे तो समझ लीजिये आपका ८०% काम हो गया 
बस अब pdfill सॉफ्टवेर download करे और होगया आपका cannon ir २८३० स्कैन के लिए 


pdfill सॉफ्टवेर  को download करने और इनस्टॉल करने के लिए ये वाली पोस्ट पड़े 

How To Scan Files in PDF from your Computer


अगर ये post अच्छी लगे तो share और कमेंट करना न भूले और अगली पोस्ट के लिए आप सब्सक्राइब भी कर सकते हे

Technorati Tags: canon ir 2830,all in one printer features how to connect cannon ir 2830 to my pc cannon printer and scanner

3 comments:

  1. mere pass cannon ir 2830 machine h wo pehle to ache se connect thi but jabse router change hua h print nahi de rahi kya aap meri help kar sakte h

    ReplyDelete
  2. अगर राऊटर चेंज किया हे तो कनेक्टेड system के रन में जाकर IP पिंग करके देखे अगर रिप्लाई आ रहा हे तो ठीक हे वरना केबल और मशीन में नेटवर्क सेटिंग्स चेक करे अगर फिर भी न हो तो सारी प्रोसेस फिर से करे इस आर्टिकल के हिसाब से

    ReplyDelete
  3. Thanks for giving knowledge about computer hindi tips. The content u hav provided was really useful.Please keep up your good work.
    Marine Colleges in Chennai, Engineering Colleges In Chennai

    ReplyDelete

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!