Hindi review of Get Smart by Brian Tracy

इस तरह सोचे और पेश आये मानो आप प्रत्येक क्षेत्र में सबसे अधिक धन पाने वाले और सफल व्यक्तियों में से हे !--Get Smart by Brian Tracy



दोस्तों Brian Tracy एक ऐसे लेखक हे जिन्होंने व्यक्तित्व विकास पर कई किताबे लिखी हे और वो न सिर्फ एक अच्छे लेखक बल्कि सफलतम व्यक्ति भी हे !

यह किताब 2017 में हिंदी में प्रकाशित की गई थी पूरी पुस्तक मानवीय सोच विचार और उससे सफलता पाने के सन्दर्भ में लिखी गई हे ! 

लेखक के अनुसार मानव मस्तिष्क एक सुपर कंप्यूटर की तरह होता हे जिसका केवल 10 % उपयोग ही हम और आप कर पाते हे तो हम अपनी इस शक्ति का जितना अधिक उपयोग करे उतनी अधिक सफलता हम प्राप्त कर सकते हे ! 

जीवन की प्रमुख असफलताये ही बड़ी सफलताओ का मार्ग होती हे हर बड़ा व्यक्ति अपनी इन्ही समस्याओ के समाधान से बड़े बनते हे जितनी बड़ी समस्या हम हल कर सकते हे उतना ही बड़ा साम्राज्य हम बना सकते हे ! 

Get Smart - Brian Tracy  हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में हमारे अमेज़न Affiliate Link से खरीद सकते हे 

दोस्तों Get Smart हमें सिखाती हे की केसे हमारी दीर्घकालीन सोच ही हमारी सफलता का निर्माण कर सकती हे और हमें मनचाहे परिणाम दिला सकती हे ! 

जब हम अपने आने वाले भविष्य के बारे में सोचते हे तभी हम उसे पाने के लिए आज के लक्ष्य तय कर सकते हे! हमारा भविष्य वो मंजिल हे जहाँ हम जाना चाहते हे और हमारे लक्ष्य वो रास्ते हे जिन पर चलकर हम अपनी मंजिल को पा सकते हे ! 

उदाहरण के लिए हमारा रिटायरमेंट, यदि आज की हमारी वार्षिक जरुरत 50000 प्रति वर्ष हे तो हमारे रिटायरमेंट के पश्चात लगभग 20 वर्षो तक हमें हर वर्ष 50000 प्रति वर्ष  की जरुरत होगी यानि 50000 x20= 10,00,000 रु की बचत हमें एक अच्छा रिटायरमेंट दे सकती हे और अगर आपके रिटायरमेंट को यदि अभी 30 वर्ष हे तो आप आसानी से प्रतिमाह कुछ राशी आपके रिटायरमेंट के लिए बचा सकते हे !

आज से आने वाले 5 वर्षो में हमारा आर्थिक जीवन केसा होगा हमें किन लोगो से केसे पारिवारिक या व्यावसायिक सम्बन्ध रखने होंगे हमारी सेहत को अच्छा रखने के लिए हमें क्या करना होगा ये सभी हमारे आज के कार्य ही तय कर पाएंगे, हमें अपने रिटायरमेंट के लिए कितनी बचत की जरुरत होगी उस अनुसार हमें आज ही निर्णय लेकर उसपर कार्य शुरू करना होगा ! 

हमें अपने सपनो और अपने कार्यों में समन्वय बना कर रखना होगा अगर हमारे कार्य हमारे लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुए तो हम कभी भी अपनी मंजिल को नहीं प्राप्त कर सकते ! अपने सपने पुरे करने के लिए दीर्घकालीन सोच और उसके अनुरूप कार्य करना जरुरी हे 


हमें अपने अल्पकालीन आनंद को छोड़ कर अपने दीर्घकालीन बड़े लक्ष्य पर ध्यान देना होगा यदि हम आज थोड़े से पेसे कमाने के लिए अपनी पढाई छोड़ दे तो शायद हम आगे बढ़ने के सारे रास्ते बंद कर देंगे, किसी को हम कुछ रूपए देकर आज उसकी सहायता कर दे लेकिन आगे उसे इसकी आदत पड़ जाये तो वो फिर कभी अपने लिए काम नहीं कर पायेगा, जरूरतमंद की सहायता करना अच्छा हे लेकिन कई बार यही सहायता उसे हमेशा के लिए किसी पर निर्भर बना देती हे ! 

अपनी आय से 10-15 प्रतिशत बचाना अपने सबसे बड़े और जरुरी आर्थिक लक्ष्य के रूप में रखे अपनी आया को बढाने के हर संभव प्रयास करते रहे जेसे जेसे आपकी आय बढेगी आपकी बचत भी बढेगी और आपकी यही बचत आपको सामान्य से एक कदम आगे ले जाएगी !

सोच कर जवाब देता हूँ यह एक ऐसा शब्द हे जो हमें तत्काल निर्णय लेने की बजाय उस पर सोचने के लिए समय देता हे Get Smart हमें सिखाती हे की कहा पर हमें त्वरित निर्णय लेना चाहिए और कहा पर अधिक समय लेकर क्योंकि कुछ निर्णय ऐसे होते हे जिन्हें अधिक समय लेकर एवं सभी बिन्दुओ पर विचार करके ही लाभदायक माना जा सकता हे !

Get Smart के अनुसार "इसके बाद भी कोई अगर आपको तत्काल निर्णय लेने के लिए कहे तो आप उसे कह सकते हे की अगर अभी आप निर्णय चाहते हे तो वह ना ही होगा "

सदेव परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेने की बजाय कुछ क्षण रुक कर सोच विचार कर प्रतिक्रिया करना ज्यादा उचित होगा !

यह किताब आपको और भी बहुत कुछ सिखा सकती हे जेसे केसे आपका अनुभव और अपने कार्य क्षेत्र की जानकारिया आपको अपने काम में सबसे आगे ले जा सकती हे और क्यों आपको सफल होने के लिए सकारात्मक रचनात्मक और एक उद्यमी की तरह सोचना जरुरी हे तो जरुर पढ़े Get Smart - Brian Tracy  

आप हमारे अमेज़न Affiliate Link से यह किताब खरीदते हे तो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस ब्लॉग को अपना सहयोग प्रदान कर सकते हे 

आप को यह लेख केसा लगा अपने कमेंट्स से जरुर बताये और हां इसे शेयर करना न भूले धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!