जब हम आधी रात तक जागने को लेकर उत्साहित रहते हैं तब भी सोना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए जितना हम सोचते हैं उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए हमेशा समय पर सोएं
हम हर रोज कुछ न कुछ करने के बारे में सोचते हैं लेकिन जब उस काम को करने की बारी आती है तो हम सोचते हैं कि इसे कल से ही करना है। ---- think about it why 7 Habits of Highly Effective Peoples in Hindi from Amazon
हमारा शरीर हमारा घर हमारे मित्र हमारा रोजगार सब कुछ हमें दर्शाते हैं यदि हम अपने शरीर से मेहनत करवाते हैं तो जो भी स्वास्थ्य हमारा होगा वो हमें ही लाभ देगा
अगर हमने अपने परिवार के साथ अच्छे संबंध रखे और अच्छे-बुरे समय में वो हमारे साथ है तो यह भी हमारी ही सोच को दर्शाता है
अगर हमने भविष्य को ध्यान मे रखकर अपने व्यवसाय या रोजगार का निर्णय लिया है उसके प्रति मेहनत की है तो जो सफलता हमें आज मिली है वो भी हमें ही दर्शाती है सच ही कहा है किसी ने की हमारे कर्म ही हमारा आईना होते हैं
हमारा सोमवार ही तय करता हे हम किस तरह के काम से जुड़े हे अगर हफ्ते भर हमें रविवार का इंतज़ार हे और फिर शाम तक हमें आने वाले हफ्ते की निराशा घेर लेती हे तो शायद हम सिर्फ अपने वेतन के लिए ही इस कार्य से जुड़े हे
याद रखे
1- Good habits are tiny SIPs to create the future we want
2- Take care of your self and have something great
3- Give your Next one better reading habits
Dont forget to follow us for more simpleofficeideas
पसंद आये तो इसे अपने शेयर जरुर करे
No comments:
Post a Comment
Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!