कम्बोडिया का एक रिक्शा चालक केसे कमाता हे हर रोज 3000 रूपए

कम्बोडिया के लगभग सभी टुक टुक ड्राईवर (रिक्शा वाले )केवल $2 to $5 प्रतिदिन कमाते हे इंडियन रूपए के हिसाब से 150 से 500 रूपए मात्र लेकिन Rhett जो उसका नाम हे, प्रतिदिन $50 या अधिक भी कमा लेता हे यानि लगभग 3000 रूपए प्रतिदिन पर केसे ?  

दो चीज़े हे जो Rhett लगभग 3000 रूपए प्रतिदिन अपने टुक टुक से कमाने में मदद करती हे  पहली उसकी मेहनत और और दूसरी बिज़नेस करने की उसकी सही तकनीक

दिनभर काम करके अपनी कीमती समय को बिना सोये गुजारे जब की उसके अन्य मित्र यही समय जो दोपहर का होता हे सोने में गुजारते हे . और तकनीक उस समझ में हे जो उसे बताती हे की हर रोज नए ग्राहकों को खोजने के लिए गलियों से भटकने की बजाय रेगुलर ग्राहकों को सुविधा देना और उन्हें बनाये रखना

एक बार में जब अपने मित्र से मिलने उस शहर में था तो Rhett ने कहाँ की जब भी में चाहू उसकी सेवाए प्राप्त कर सकता हूँ और अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया

टुक टुक चलाने के साथ ही Rhett ने इनकम की बहुत सारे source बना रखे थे जेसे एक पोपुलर बेकरी का विज्ञापन टुक टुक पर लगा रखा था जिसके लिए बेकरी उसे हर माह एक फिक्स्ड अमाउंट देती हे प्लस कुछ कमीशन भी अगर कोई ग्राहक उसे विज्ञापन के जरिये आते हे साथ ही वह अपने customers से भी referrals and testimonials लेता रहता हे ताकि ग्राहक बड़ते रहे


अगर किसी ग्राहक को किसी आस पास के शहर में भी टैक्सी या बस ड्राईवर की जरुरत हो तो Rhett मदद करता हे ताकि ग्राहक को अच्छा टैक्सी या बस ड्राईवर मिल सके या सारे काम वो अपनी टूटी फूटी इंग्लिश में ही करता हे जब की वो रोज कोशिश करता हे इंग्लिश सिखने की जो भी अतिरिक्त आय होती हे वो सीधे एक सेविंग्स फण्ड में जाती हे जो उसके लिए एक सेफ्टी नेट का काम करती हे जब की अन्य टुक टुक ड्राईवर इस बारे में सोचते भी नहीं उसकी लड़की अब कॉलेज में हे और अपने परिवार की पहली लड़की जो कॉलेज जाती हे --- साभार The $100 Startup:


 100 $ startup



इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके आप पा सकते  हे ऐसे ही कुछ बेहतरीन लेख सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में

No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!