एक ही मेल अगर हर रोज हो भेजना तो use करे ये macro


आज के इस Hindi VBA Tutorial में हम लाये हे Outlook का एक छोटा सा Macro जो आपके रोज के काम को काफी आसान बना सकता हे अगर आपको किसी एक ही फाइल को  रोज अपडेट करके एक या दो लोगों को रोज भेजना होता हे तो यह मैक्रो आपके काफी काम आ सकता हे 

इस मैक्रो से आप रोज रोज ईमेल क्रिएट करने और फाइल को attach करने तथा कॉपी पेस्ट आदी से बच सकते हे इस मैक्रो को आप निचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स से कॉपी कर ले  




जहाँ भी आप को लगे वहां अपने हिसाब से VBA macro को एडिट कर ले जेसे फाइल लोकेशन , ईमेल इत्यादि 

मैक्रो को कोपी करने के बाद आउट लुक में Alt+F11 प्रेस करे तो विसुअल बेसिक की विंडो ओपन हो जाएगी 











अब इन्सर्ट मेनू में जाकर एक Module इन्सर्ट करे और ऊपर दिया गया कोड पेस्ट करके सेव कर दे 

अब आउटलुक के टूलबार एरिया में राईट क्लिक कर customize पर क्लिक करे 




COMMANDS से macros सेलेक्ट करे 



अब अपने बनाये VBA macro को ड्रैग करके ऊपर टूल बार पर छोड़ दे 




बाकि सब क्लोज करके बटन पर क्लिक करके अपना मैक्रो try करके देख ले

अगर कुछ प्रॉब्लम लगे तो Alt+F11  प्रेस करके अपना कोड फिर से चेक कर ले कहीं कुछ मिस्टेक लगे तो ठीक कर के फिर से try कर ले
अपने कमेंट्स द्वारा जरुर बताये की ये Hindi VBA Tutorial  आपको केसा लगा 

No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!