अपने ब्लॉग रीडर को अपने feed burner subscription के साथ एक फाइल डाउनलोड के रूप में देने के लिए मेने एक डाउनलोड पेज बनाया लेकिन पेज तो बन गया पर Blogger Blog पर एक पेज बनाने के बाद उस पर दिखने वाले widgets काफी अजीब लगते हे और रीडर को distract भी करते हे इन पर दिखने वाले एड या widget अगर हटाना चाहे तो क्या करना होगा यही सोच कर मेने गूगल किया और जो कोड सामने आया वो था
-------------------------------------------------------------
<b:if cond='data:blog.pageType== "static_page"'>
<b:remove/>
</b:if>
-------------------------------------------------------------
इस तरह के काफी सारे कोड्स मिले जो अलग अलग पेज टाइप के हिसाब से use किये जा सकते हे लेकिंन जो पेज हमने ऐड किये हे उनके लिए यही कोड था
अब अपने ब्लॉग के Theme --> में जाये
Theme में जाकर Edit HTML
<b:includable id='main'>
इस कोड के ठीक निचे उपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट कर दे और टेम्पलेट को सेव कर दे Hurray !!!!!
बस हो गया आपका काम अब अपने पेज को चेक करले वो widget शो नहीं करेगा
आपको यह पोस्ट केसी लगी अपने कमेंट्स से बताना न भूले और आगे आने वाली पोस्ट्स को ईमेल द्वारा प्राप्त करने के लिए SUBSCRIBE करना न भूले
Nice read...keep posting
ReplyDelete