Blogger Blog पर एक पेज बनाने के बाद उस पर दिखने वाले widgets हटाये




अपने ब्लॉग रीडर को अपने feed burner subscription के साथ एक फाइल डाउनलोड के रूप में देने के लिए मेने एक डाउनलोड पेज बनाया लेकिन पेज तो बन गया पर Blogger Blog पर एक पेज बनाने के बाद उस पर दिखने वाले widgets काफी अजीब लगते हे और रीडर को distract भी करते हे इन पर दिखने वाले एड या widget अगर हटाना चाहे तो क्या करना होगा यही सोच कर मेने गूगल किया और जो कोड सामने आया वो था


-------------------------------------------------------------
<b:if cond='data:blog.pageType== &quot;static_page&quot;'>
 <b:remove/>

</b:if>
-------------------------------------------------------------

इस तरह के काफी सारे कोड्स मिले जो अलग अलग पेज टाइप के हिसाब से use किये जा सकते हे लेकिंन जो पेज हमने ऐड किये हे उनके लिए यही कोड था

अब अपने ब्लॉग के Theme --> में जाये



Theme में जाकर Edit HTML 



में जाकर jump widget से 


उस widget को सेलेक्ट करे जिसे आप अपने पेज पर शो नहीं करना चाहते और उसमे ये कोड देखे 

<b:includable id='main'>

इस कोड के ठीक निचे उपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट कर दे  और टेम्पलेट को सेव कर दे Hurray !!!!!


बस हो गया आपका काम अब अपने पेज को चेक करले वो widget शो नहीं करेगा

आपको यह पोस्ट केसी लगी अपने कमेंट्स से बताना न भूले और आगे आने वाली पोस्ट्स को ईमेल द्वारा प्राप्त करने के लिए SUBSCRIBE करना न भूले 





1 comment:

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!