सबसे मुश्किल काम सबसे पहले -- Eat That Frog (Brian Tracy)


सफलता का मार्ग बताने वाले तो लाखों मिल जायेंगे पर चलना हमें ही होता हे

इस लेख में हमने कोशिश की हे एक ऐसी बेहतरीन किताब के बारे में बताने की जिसकी लाखों प्रतिया हर वर्ष बिकती हे और क्यों नहीं करोड़ो लोगों को प्रेरित करने वाली ये किताबे हे ही कुछ ऐसी और इनको लिखने वालो का जीवन भी किसी प्रेरणा से कम नहीं इसे पड़े और दिए गए सिद्धांतो को अपने जीवन में शामिल करने का प्रयत्न करे और फिर देखे किसे आप अपने जीवन में सकारात्मक उन्नति महसूस करे सकते हे


Eat that Frog by Brian Tracy:  Brian Tracy मेरे लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हे यह किताब सबसे मुश्किल या कहने सबसे बोरिंग मगर सबसे जरुरी काम को सबसे पहले करने को प्रेरित करती हे .. 

हम सभी चाहते हे की हमारा एक अच्छा सा घर हो एक ड्रीम जॉब हो ताकि हम अपनी जरूरते पूरी कर सके और जब मन करे अपने परिवार के साथ छुट्टिया बिताने जासके खूब सारा पैसा हो और इन सब सपनो को पूरा करने का एक ही तरीका हे सबसे मुश्किल काम सबसे पहले जीवन में जो काम जरुरी हे वो हमें सबसे पहले करने चाहिए लेकिन होता ये हे की हम दिन भर ऐसे कामो में लगे रहते हे जिनसे कुछ भी लाभ नहीं होता जेसे सोशल मीडिया या फिर ऑफिस गोसिप्स.

कुछ लोग प्रतिदिन मात्र 400-500 बड़ी मुश्किल से कमा पाते हे वही कुछ लोग इतने ही समय में लाखों रुपये कमा लेते हे क्या अंतर हे इन दोनों में ये पुस्तक आपको बता सकती हे 

यह किताब सिखाती हे की केसे हम अपना महत्वपूर्ण समय अपने सबसे जरुरी कामों में देकर व्यर्थ के कामों को अवॉयड कर सकते हे 

यह किताब सिखाती हे की क्यों हमे सबसे जरुरी काम को सब से पहले करना चाहिए चाहे वो कितना भी बदसूरत यानि मुश्किल या फिर बोरिंग क्यों न हो और अगर हमारे पास एक या अधिक बदसूरत या फिर बोरिंग लेकिन महत्वपूर्ण काम हे तो सबसे पहले सबसे ज्यादा मुश्किल काम को पूरा कर लेना चाहिए 

यह बात सिर्फ हमारे ऑफिस के कामों पर ही लागु नहीं होती बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में लागु होती हे उदाहरण के लिए exercise जो शुरू में शायद बहुत बोरिंग होती हे लेकिन इसे ना कर पाने के बहुत ज्यादा नुकसान हे इसलिए इस तरह के मेंढको को निगलना ही पड़ता हे 

एक तरह के कामों के बारे में अगर हम बैठकर सिर्फ सोचते ही रहे तो शायद हम इन कामों को कभी नहीं कर सकते , भले ही छोटे स्तर से शुरू करे लेकिन अभी शुरू करे क्योंकि समय ही एक ऐसी चीज़ हे जिसे हम बचा नहीं सकते बल्कि सिर्फ उसका सदुपयोग करे सकते हे 

जो निर्णय हम आज लेते हे वही हमारे कल को तय करते हे और लोग सिर्फ और सिर्फ हमारे परिणामो पर ध्यान देते हे इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती हे इससे किसी को कुछ लेना देना नहीं होता 

आज से ही तय कर ले की सिर्फ उन्ही कामों पर ध्यान देना हे जो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण हे फिर चाहे वो देखने में कितने ही मुश्किल क्यों न हो 

अपना life coach और सलाहकार खुद बनना जरुरी हे और जब भी कोई निर्णय लेना हो तो खुद से पूछना होगा अगर मुझे खुद को इस हालत में सलाह देना हो तो में क्या सलाह दूंगा अपने कार्य अपने रिश्तों को देखे और खुद को सलाह दे की आप इनमे क्या ऐसा कुछ कर सकते हे जो इन्हें और भी  सुंदर और सफल बना सके

कुछ नया करना हे तो पुराने को छोड़ना जरुरी हे समय बहुत कम और अमूल्य हे, करना वही हे जो जरुरी हे जो आपके सपनो को पूरा कर सके


अगर आप को भी अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा देना हे तो आज ही से पढिये और करिए  सबसे मुश्किल काम  सबसे पहले

Click to get the English Version of Eat that Frog




ऐसी ही कुछ life Changing किताबों के बारे में पढने के लिए हमारे ब्लॉग को आप निचे दिए गए फॉर्म से subscribe कर हमारे आर्टिकल्स सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में प्राप्त कर सकते हे -- और हाँ अपने कमेंट्स से हमें जरुर बताये की ये लेखआप को केसा लगा.


You May Like to Read:- 7 Habits of Highly Effective Peoples

1 comment:

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!