Ramit Sethi के कुछ अच्छे quotes




Ramit Sethi एक अमेरिकन पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर और बेस्ट सेलिंग बुक I Will Teach You To Be Rich के लेखक हे पर्सनल फाइनेंस पर अगर कुछ सही advise चाहिए तो इनकी किताबे जरुर पड़ना चाहिए -- इनके यानि Ramit Sethi के कुछ अच्छे quotes जरुर पड़े

1)  सबसे जरुरी काम ही खुद करे :- जीवन में सिर्फ सबसे जरुरी कार्यो को स्वयं के लिए रखे बाकि delegate या delete कर दे



2) किताब , अगर कोई किताब आपको पसंद आती हे तो बस खरीद लीजिये ये सोचने में ५ मिनट भी बर्बाद मत करिए की इसे लू या नहीं क्योंकि सिर्फ एक आईडिया अगर उस किताब का आपके काम आ गया तो आपके पैसे वसूल हो जायेंगे 


3) खर्च  , केवल उन्ही चीजों पर करे जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हे खर्च करते वक़्त हमें पता होना चाहिए की हम कहाँ और किस तरह खर्च कर रहे हे 

4) Test & Upgrade  ,जो भी कार्य हम कर रहे हे उसे Test और Upgrade करना बहुत जरुरी हे दुनिया में जितने में अच्छे कलाकार हे वे सभी अपना बेस्ट ही हमारे सामने लाते हे जो कई बार टेस्ट और अपग्रेड किया होता हे उन्हें पता होता हे की जो भी वो परोस रहे हे हमें जरुर पसंद आएगा 


5) Income , इनकम को बढाने के लिए जो Ramit Sethi  के बताये तरीके हे उसमे शामिल हे अपनी वर्त्तमान इनकम को बढाने के प्रयास करना नौकरी के साथ साइड इनकम तैयार करना और फिर इन से होने वाली बचत को निवेश कर Passive Income बनाना

6) Investment,निवेश के बारे में Ramit Sethi की राय हे की अच्छे शेयर्स जिनकी आपको जानकारी जो आपकी फील्ड से जुड़े हों हर महीने लेते रहे और मार्केट ऊपर निचे होने पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय अच्छे शेयर्स में अपना निवेश करते रहे और जब तक की हमारा निवेश लाभ न देने लगे तब तक अपने निवेश को बेचने के बारे में नहीं सोचना हे आज नहीं तो कल आपका निवेश आपके लिए दूसरी इनकम बन जायेगा !

7) Saving, बचत का सबसे अच्छा तरीका हे अपनी आय को बढाना, जेसे इन्क्रीमेंट की बात करना , एक ज्यादा इनकम वाली जॉब खोजना या फिर कोई साइड बिज़नस स्टार्ट करना 

8) Job Search, जॉब सर्च की सबसे प्रैक्टिकल advise के बारे में Ramit Sethi का कहना हे सबसे पहले अपनी expertise को पहचाने उस आधार पर अपना resume बनाये और उससे जुड़े लोगो से नेटवर्क बनाये ज्यादा नहीं 8-10 कम्पनीज सेलेक्ट करे जहा आप जॉब करना चाहते हे ताकि आप उन कंपनीज के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके और फिर उस जानकारी के अनुसार उस संस्था में जॉब प्राप्त कर सके 

Ramit Sethi के Best Ideas को जानने के लिए उनकी कुछ अच्छी किताबे 

1) I Will Teach You To Be Rich


Ramit Sethi की अन्य किताबे आप अमेज़न पर यहाँ देख सकते हे 



No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!